Search

July 27, 2025 1:25 pm

डेंगू-चिकनगुनिया से बचाव को लेकर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, लार्वीसाइडल छिड़काव व फॉगिंग अनिवार्य।

पाकुड़, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने सभी अस्पतालों में मच्छरदानी युक्त बेड, प्लेटलेट्स व दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शहरी इलाकों में लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, जल जमाव की रोकथाम, फॉगिंग और एक्टिव सर्विलांस की व्यवस्था करने को कहा गया है। डेंगू मरीज की पुष्टि पर 500 मीटर के दायरे में तत्काल फॉगिंग की जाएगी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि एडीज मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द और खून का बहना इसके प्रमुख लक्षण हैं।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि वे आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, कूलर और गमलों की नियमित सफाई करें और लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर