समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजनाओं का समीक्षा किया। उपायुक्त ने मनरेगा में आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम, बिरसा हरित ग्राम योजना, योजना पूर्णता 21-22 से पूर्व एवं अबतक, पीडी जेनरेशन, लेबर इंगेजमेंट, एरिया आफिसर एप, एनएमएस, पोटो हो खेल विकास, दीदी बाड़ी योजना, एमबी एंट्री, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं अबुआ आवास में मजदूरी भुगतान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में ई- मस्टर रोल निर्गत की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप मस्टर रोल जारी करने की बात कही। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को दीदी बाड़ी योजना निरीक्षण करने एवं बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत पुरानी योजनाओ को पूर्ण करने और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नये लाभुकों का चयन करने की भी बात कही। इसके अलावे कूप निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एबीपीएस में 99 प्रतिशत प्रगति 10 मार्च तक करने का निर्देश सभी प्रखंड को दिया गया। बिरसा सिंचाई कूप योजना में योजना मद की राशि 2 करोड़ तक खर्च करने का निर्देश दिया गया। 2021-22 एवं उससे पूर्व की लंबित योजनाओं को कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पूर्ण करायें जिसके एक महीने का समय दिया गया। पीडी जेनरेशन में सभी बीडीओ को मानिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। हिरणपुर प्रखंड को एनएमएमएस कराने का निर्देश दिया गया। सोशल ऑडिट में सभी प्रखंडों को तीन दिन के अंदर एक्शन टेकन ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। मापी पुस्त को मनरेगा सॉफ्ट में प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। पोटो हो खेल मैदान में स्कूलों में जाकर योजना लेने का निर्देश दिया गया। सभी बीपीओ को फिल्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया। अबुवा आवास में मस्टर रोल जेनरेट की समीक्षा सोमवार को की जाएगी। वहीं अबुआ आवास योजना के समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
