उपायुक्त और नन्हे दिलों की मुस्कान—बाल दिवस पर खजुरडांगा स्कूल में बना खास माहौल।
पाकुड़। बाल दिवस पर जिले भर के मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में आयोजित तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आज खास रंग देखने को मिला। कार्यक्रम की समीक्षा के लिए उपायुक्त मनीष कुमार हिरणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजुरडांगा पहुँचे, जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और उनका मनोबल बढ़ाया। विशेष मेन्यू में बच्चों को पूरी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, मिठाई, सलाद, दाल, अंडा और केला परोसा गया। स्कूल परिसर बच्चों की खुशी से गुलजार रहा। इसी दौरान केक काटकर बच्चों का सामूहिक जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।
उपायुक्त ने कहा कि तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम समुदाय और विद्यालय को जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि सामान्यतः यह कार्यक्रम हर माह की 20 तारीख को मनाया जाता है, लेकिन बाल दिवस के मद्देनज़र इसे आज विशेष रूप से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा— समुदाय, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बच्चों की खुशियों को बढ़ाती है और पोषण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा ‘बोलेगा पाकुड़’, ‘बाल चौपाल’, ‘आज क्या सीख’, ‘फिर से स्कूल चले हम’ जैसे कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, बीडीओ दिलीप टुडु और एडीपीओ पीयूष कुमार भी मौजूद रहे।














