पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा पंडाल का निरीक्षण किया और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंडाल में विधि-व्यवस्था, भीड़-नियंत्रण, प्रकाश, पेयजल, स्वच्छता, सीसीटीवी और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने आपातकालीन व्यवस्थाओं—अग्निशमन, चिकित्सा सुविधा और त्वरित सेवाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने पूजा समिति से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर शांति, भाईचारे और सद्भाव के साथ दुर्गापूजा का पर्व मनाएँ।
