Search

March 15, 2025 5:29 am

उपायुक्त ने समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की

लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों को किया निर्देशित

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान, सरना-मसना घेराबंदी, बिरसा आवास योजना, साईकिल वितरण योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये उन्होंने लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में साईकल वितरण की संख्या बढ़ायें और जल्द से जल्द कैम्प मोड में सभी बच्चों के बीच जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में साईकल वितरण सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

लाइव क्रिकेट स्कोर