Search

July 27, 2025 7:04 pm

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के पूर्व प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी।

पाकुड़ जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-2 के तहत विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के पूर्व प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता लाने के लिए एक विशेष जागरूकता रथ को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और अपने व्यवहार में बदलाव लाकर पर्यावरण को बचाने में योगदान करें। जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पाकुड़ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह और सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल भी उपस्थित थे। जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद सभी प्रखंडों में भेजा गया ताकि ग्रामीणों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर जिला समन्वय सुमन मिश्रा और इमरान आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करें और पर्यावरण को बचाने में योगदान करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर