Search

November 28, 2025 5:38 pm

बच्चों संग जमीन पर बैठकर भोजन करते दिखे उपायुक्त — अपनापन और विश्वास का दिया अनोखा संदेश।

उपायुक्त ने नव प्राथमिक विद्यालय कमलघाटी का किया निरीक्षण।

प्रशांत मंडल

उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय कमलघाटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में परोसे जा रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता, स्वच्छता, पोषण मानकों और रसोई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। बच्चों के साथ बैठकर उपायुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मिड-डे-मील में बने पौष्टिक एवं ताज़ा व्यंजनों का स्वाद लिया तथा भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।

बच्चों से किया संवाद, शिक्षा पर दिए आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों के सीखने के स्तर, उपस्थिति और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखें। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर पोषण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आँगनबाड़ी केंद्र व कमलघाटी पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण।

उपायुक्त एवं बीडीओ ने आँगनबाड़ी केंद्र कमलघाटी और कमलघाटी पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया। केंद्र में पोषाहार वितरण, अभिलेख संधारण एवं बच्चों की उपस्थिति की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही पंचायत सचिवालय में स्वच्छ और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं को देखकर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त किया तथा संबंधित कर्मियों की प्रशंसा की। उपायुक्त ने कहा कि आँगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत सचिवालयों की व्यवस्थित कार्यप्रणाली से ग्रामीण प्रशासन मजबूत होता है। सभी कर्मी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

img 20251126 wa00386734678182678857709

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर