Search

September 13, 2025 4:04 pm

खाद्यान्न योजनाओं की समीक्षा में सख्त हुए उपायुक्त, साल में दो बार बंटेगी धोती-साड़ी।

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी, राशन कार्ड डिलीशन, नमक वितरण, डाकिया योजना, ईआरसीएमएस पोर्टल पर लंबित आवेदन और धोती-साड़ी योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि खाद्यान्न से जुड़ी सभी योजनाएं सीधे आम जनता को प्रभावित करती हैं, इसलिए पारदर्शिता और समयबद्धता हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने अगस्त माह का राशन वितरण तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिन्हित कर उनका नाम हटाने का भी आदेश दिया। डाकिया योजना पर विशेष जोर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि पात्र परिवारों, विशेषकर आदिम जनजाति परिवारों को घर-घर जाकर ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। नमक वितरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने और निगरानी नियमित रूप से करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले के गरीब व जरूरतमंदों तक साल में दो बार धोती-साड़ी अवश्य पहुंचाई जाए। साथ ही जिन लाभुकों या परिजनों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें चिन्हित कर तुरंत ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर