Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 4:53 pm

Search
Close this search box.

हाथीगढ़ गम्हरिया की जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत।

 

सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क, ग्रामीण इन गड्ढों में रोज खोजा करते है सड़क,

विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ छलावा है ग्रामीणों के साथ।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड अंतर्गत हाथीगढ़ से गम्हरिया जाने वाली सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जर्जर सड़क से ग्रामाीणों की परेशानी बढ़ गई है।दर्जनों गांवों के लोग इसी सड़क पर चलते है,हाथीगढ से गम्हरिया को जाने वाली यह सड़क,बिंझा,तेतुलकुरिया, गादीसुरमा,बांडु, महुलबोना,त्रिकोणी, समेत कई गांव के हजारों की आबादी को जोड़ती है। सड़क के खस्ताहाल हो जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उक्त सड़क पूरी तरह उखड़ गया है। जिससे साइकिल, बाइक एवं अन्य चार पहिया वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही है। व्यवसायिक नजर से भी यह सड़क महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इस मार्ग होकर कई गांव के लोग अपने जरुरत के सामानों को खरीदने के लिए लिट्टीपाड़ा बाजार पहुंचते हैं। उक्त सड़क का निर्माण कई साल पहले की गई थी तब से आज तक सड़क की मरम्मतीकरण नहीं की गई है। जिससे लोगों में रोष है।
बांडू पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पीछले दो साल से सड़क की हालत बद से बद्तर है लेकिन ना प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देते हैं। सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर बार बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ जनता को आश्वासन के झुनझुना ही मिला। इस सड़क की बदहाल स्थिति लोगों को काफी खल रही है। यदि शीघ्र ही प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया तो फिर हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर