Search

January 27, 2026 4:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

खाकसा पहाड़ हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और साले ने मिलकर की हत्या, शव खदान में फेंका।

नारायणपुर से दोनों आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया। खाकसा पहाड़ स्थित एक बंद खदान में 19 मई को बरामद हुए मजदूर के शव मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी तबस्सुम बीबी और उसका भाई सादेक अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। दोनों को पश्चिम बंगाल के नारायणपुर से गिरफ्तार कर पाकुड़ जेल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी 38 वर्षीय किताउल अंसारी के रूप में हुई थी, जो चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था। पुलिस अनुसंधान में सामने आया है कि किताउल ने चेन्नई में मजदूरी कर 37 हजार रुपये अपनी पत्नी को भेजे थे। इसके अलावा बड़कियारी बैंक से 50 हजार रुपये का लोन लेकर भी पत्नी को घर बनाने के लिए दिए थे। जब वह हाल ही में चेन्नई से लौटा और अपनी पत्नी से पैसे मांगे, तो पत्नी ने बताया कि वह रकम अपने भाई सादेक अंसारी को सुरक्षित रखने के लिए दे दी है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। मृतक के पिता इस्लाम अंसारी के अनुसार, इसी विवाद के बाद तबस्सुम ने अपने पति को धमकी दी थी कि “तुम्हें गायब करवा दूंगी और किसी को लाश भी नहीं मिलेगी।”इसके कुछ दिन बाद, 16 मई को तबस्सुम ने किताउल को अपना मोबाइल देकर भाई के पास नारायणपुर पैसा लाने भेजा। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बाद में उसका शव खाकसा पहाड़ की एक बंद खदान में बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर कांड संख्या 27/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। तकनीकी और साक्ष्य के आधार पर दोनों आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला पूरी तरह पूर्व नियोजित साजिश प्रतीत होता है। दोनों आरोपियों ने मिलकर किताउल की हत्या कर शव खदान में फेंक दिया था ताकि किसी को शक न हो।

img 20250616 wa00364299404334603411842
img 20250616 wa00377000091523830333512

Also Read: E-paper 17-01-2026

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर