सतनाम सिंह
पाकुड़: दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत ने शनिवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में किए गए दुकानों के अवैध आवंटन पर गंभीर सवाल उठाए। ज्ञापन में उज्जवल भगत ने कहा कि नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र में दुकानों का आवंटन किया है, लेकिन ये दुकाने अवैध तरीके से किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर दे दी गई हैं।भगत के अनुसार, इन दुकानों में से कई सालों से बंद पड़ी हैं, जबकि कुछ दुकानों को पूंजीपतियों को बुक कर दिया गया है। पाकुड़ शहर के प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, हाटपारा, टिनबंगला पोखर मार्केट, मालपाहारी रोड और राधा बागान में ये दुकाने अवैध रूप से किराए पर दी गई हैं। यह पूरी प्रक्रिया गरीब और जरूरतमंद व्यापारियों के लिए निषेधात्मक बन गई है, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं।उज्जवल भगत ने यह भी कहा कि इस असंवैधानिक कार्य के कारण शहर के आर्थिक विकास में भी रुकावट आ रही है। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें और गरीबों को दुकानों के आवंटन का अवसर प्रदान किया जाए ताकि वे अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें और शहर के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
