राजकुमार भगत
पाकुड़ । गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के श्री श्री तारा मां बामदेव आश्रम में महाशिवरात्रि एवं बामाखेपा के जन्म उत्सव को लेकर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन को पूरे विधि विधान के साथ किया गया। धार्मिक अनुष्ठान में आसपास के गावों से बड़ी संख्या में धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिए । अनुष्ठान के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया। दो दिवसीय पूजन उत्सव के तहत मां तारा के भक्त बामाखेपा के जन्म जयंती को लेकर काफी उत्साहित दिखे एवं विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से पूरा किया। इसके पूर्व भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। मौके पर मौजूद आश्रम के सुविमल चक्रवर्ती ने बताया कि यहां पर 1982 से ही मां तारा के भक्त बामाखेपा के नाम पर श्री श्री तारा मां बाम देव आश्रम की स्थापना की गई हैं। यहां बामदेव का प्रतिमा स्थापित किया गया है। दूर-दराज खासकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता,तारापीठ, रामपुरहाट, वर्धमान समेत अन्य कई शहरों से बड़ी संख्या में भक्त यहां आते रहते हैं। यहां शंकर सेन गुप्ता, अनिल घोष,टुनटुनी राजवंशी का सहयोग प्राप्त होता रहा है। इसके अलावा स्थानीय लोगों में श्यामल गोस्वामी,शिशिर शाह के साथ-साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बल्टी विगत कई वर्षों से पूरी तरह से इस आश्रम के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने बताया की 5000 लोगों ने गुरुवार को महाप्रसाद ग्रहण किया।