बजरंग पंडित
पाकुड़ उत्पाद विभाग ने सोमवार रद्दीपुर ओ०पी॰ थाना अंतर्गत बुरूडीह हटिया स्थित श्रीधरपाडा निवासी विद्युत मंडल के किराना दुकान में छापेमारी कर
जब्त प्रदर्श:- 52.65 लीटर लगभग बीयर जो की बंगाल निर्मित थी बरामद की, एसआई सन्नी तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी की गई,उत्पाद विभाग की गाड़ी को देखते ही किराना दुकानदार भाग निकलने मैं सफल हुआ,फरार अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है।