बोकारो। गोमिया प्रखंड अंतर्गत पूर्व मे 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन सैकड़ो पिकनिक प्रेमियों एवं भ्रमण को पहुंचने वाले सैलानियों से गुलजार रहता था किंतु इस वर्ष बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के अंतर्गत जंगली हाथियों के दहशत के कारण गुरुवार को वीरान नजर आया। कुछ गिने चुने लोग ही पिकनिक के लिए पिकनिक स्थल पहुंचे। इससे पूर्व के वर्षों में इस स्थान पर सैकड़ो की संख्या में पिकनिक प्रेमी सुबह से ही पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते थे। वहीं आसपास के 20-30 किलोमीटर दूर से भी लोग क्रिसमस के दिन भ्रमण को आते थे लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। कुछ स्थानीय लोगों ने विशेष करके युवाओं द्वारा पिकनिक मनाई गई। वह भी सुरक्षित स्थान को ध्यान में रखते हुए । दूसरी ओर इस बार क्रिसमस गुरुवार को पड़ा है बहुत सारे लोग इस दिन मांसाहार का सेवन नहीं करते यह दूसरा कारण क्षणिक रूप से माना जा सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो हाथियों के खौफ ने प्राकृतिक क्षेत्र में जैसे की नदी, पहाड़, जलप्रपात इत्यादि से पिकनिक की शोभा को कम कर दिया है। पिकनिक स्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण जैनुल आबेदीन ने बताया कि हम लोग यह नजारा देखकर बड़ा ही उदास महसूस कर रहे हैं क्योंकि पहले प्रत्येक वर्ष यहां युवाओं का उमंग देखते ही बनता था लोग डीजे की धुन पर डांस करते नजर आते थे लेकिन इस वर्ष सब कुछ सुना-सुना है।







