प्रीतम सिंह यादव
पाकुड़ जिले में शराब विक्रेताओं द्वारा प्रिंट से ज्यादा वसूली की जा रही है, जो कि राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है। यह मामला तब सामने आया जब एक पत्रकार ने खुद ग्राहक बनकर धनुषपूजा स्थित शराब की दुकान में जाकर वसूली की जानकारी प्राप्त की। शराब विक्रेताओं का दावा है कि उन्हें ऊपर से आदेश है कि प्रिंट से ज्यादा वसूली करनी है। यह वसूली हर बोतल में की जा रही है, जिससे शराब खरीदने वालों को अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं। इस मामले में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विक्रम कुमार ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो उन्हें प्रूफ भेजा जाए, वे कार्यवाही करते हुए उस विक्रेता को तुरंत जेल भेज देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी विक्रेता प्रिंट से ज्यादा एक रुपया भी नहीं लेगा। इस मामले में एक जाने माने वकील ने बताया कि उन्होंने शराब खरीदा था, उन्होंने ऑनलाइन पैसा दिया था, उसमें भी ज्यादा पैसा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में शराबियों ने बताया कि हर दुकान में यही कहानी है, हमलोग कभी कभी बहस भी करते है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। सीधा शराब देने से ही मना कर देता है। मजबूरन अधिक पैसे देकर शराब का सेवन करना पड़ता है। इस मामले में राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इस पर पहल करने की जरूरत है ताकि शराब विक्रेताओं द्वारा प्रिंट से ज्यादा वसूली की जा रही है, इसका समाधान निकाला जा सके।