पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ की ओर से गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 27वें गणपति महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। रेलवे मैदान में आकर्षक पंडाल, तोरणद्वार और विद्युत सज्जा की गई, जबकि पूरे स्टेशन परिसर व सड़क को भगवा झंडों से सजा दिया गया। प्रातः 9 बजे पूजा के पुरोहित सजल चटर्जी और सुकान्तो सहाना ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रेलवे कल पोखर से कलश भरकर पंडाल में कलश स्थापना की और पूजा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं और मातृ शक्तियों ने पूजा-अर्चना व पुष्पांजलि अर्पित की। संध्या में बाबा गणपति के दरबार में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार के जमालपुर से आए व्यास विजय चौधरी, शशिकला बिहारी, देवेन्द्र ठाकुर, मोनी कुमार सिंह, रामनाथ साह, ठाकुर जी, शब्बीर हुसैन, महादेव व्यास व स्थानीय हनुमान मंदिर मंडली के कलाकारों ने भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय कर दिया। पहले दिन ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणेश जी का दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव के आयोजन में संस्थापक हिसाबी राय, संरक्षक संजय कुमार ओझा, राणा शुक्ला, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव अजित मंडल, कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

