इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड के तसरिया और अमलगाछी गांव में दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने दौरा किया। टीम का नेतृत्व डॉ. के. एन. राजेश रॉव ने किया। टीम ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और पहले चलाए गए एमडीए अभियान के तहत दी गई दवाओं की समीक्षा की। तसरिया गांव में टीम ने सहिया संगीता देवी और एमटीएस आलमगीर सेख के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों से बातचीत की। वहीं, अमलगाछी गांव में टीम ने सहिया दुलाली देवी के साथ भ्रमण कर एमडीए अभियान का जायजा लिया। डॉ. राजेश रॉव ने बताया कि यह जांच भारत सरकार के निर्देश पर की जा रही है और इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन करना और उन्हें और बेहतर बनाने के उपाय सुझाना है।