1024 ग्रामीणों को एक छत के नीचे मिली सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, जिला वी.बी.डी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार एवं ग्राम पंचायत लिट्टीपाड़ा के मुखिया शिव टुडू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला सरकार की जनकल्याणकारी सोच का सशक्त उदाहरण है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।वाहक जनित रोग विशेषज्ञ सह नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने मलेरिया, डेंगू एवं फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता पर जोर देते हुए समय पर जांच एवं उपचार को आवश्यक बताया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने मेला में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यहां सामान्य जांच से लेकर विशेषज्ञ परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण एवं डिजिटल हेल्थ कार्ड निर्माण की सुविधा प्रदान की जा रही है।वहीं ग्राम पंचायत लिट्टीपाड़ा के मुखिया शिव टुडू ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मेलों से ग्रामीण जनता को अपने घर के नजदीक बेहतर इलाज एवं परामर्श मिल रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।उद्घाटन के पश्चात स्वास्थ्य जांच काउंटरों पर मरीजों की भारी भीड़ देखी गई और लोगों ने उत्साहपूर्वक उपलब्ध निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान आंख, कान, नाक एवं गला (ENT) की जांच
टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों की जांच गैर-संचारी रोग (ब्लड प्रेशर, शुगर आदि) की जांच
मानसिक स्वास्थ्य परामर्श
मोतियाबिंद जांच
कैंसर नियंत्रण से संबंधित जांच एवं परामर्श
मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
दंत चिकित्सा (दांतों की जांच)
परिवार नियोजन सेवाएं
वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श उपलब्धता के अनुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण
लाभार्थियों के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड का निर्माण आदि स्टॉल लगाया गया था।इस दौरान विभिन्न गांवों से आए 1024 मरीजों का जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।







