अमड़ापाड़ा। कालाजार रोग की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए अमड़ापाड़ा सीएचसी की स्वास्थ्य टीम 25 अगस्त से 10 सितंबर तक प्रखंड के विभिन्न गाँवों में हर रात रात्रि चौपाल आयोजित कर रही है। इस दौरान टीम ग्रामीणों को घर-घर कीटनाशक छिड़काव (आईआरएस) के महत्व और कालाजार से बचाव के तरीकों की जानकारी दे रही है। बीती रात निपनियां गाँव में आयोजित चौपाल में एसआई बबलू टुडू, एमपीडब्ल्यू संतोष मालतो, एमटीएस जोतिन मुर्मू, डॉ. खालिद अहमद और डॉ. शिवम मौजूद रहे। डॉक्टरों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे छिड़काव कर्मियों को पूरा सहयोग दें और अपने घर के सभी कमरों में कीटनाशक छिड़काव कराएँ। साथ ही, मच्छरदानी के नियमित प्रयोग पर जोर दिया गया।।कार्यक्रम में विगत वर्षों के कालाजार पीड़ितों ने भी ग्रामीणों को अपने अनुभव साझा कर छिड़काव के महत्व के बारे में जागरूक किया। स्वास्थ्य टीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शॉर्ट फ़िल्म दिखाकर भी जानकारी दी।
अमड़ापाड़ा प्रखंड में इस रात्रि चौपाल अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है और लोग अब सक्रिय रूप से कालाजार उन्मूलन अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
