Search

September 13, 2025 9:35 pm

बारिश-आंधी से विशाल आम का पेड़ गिरा, डूगरू टुडू का घर नुकसानग्रस्त।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़)थाना क्षेत्र के डहारटोला में शुक्रवार को लगातार तेज बारिश व हवा के कारण आम पेड़ गिरने से डहार टोला निवासी डूगरू टुडू का घर क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है जिस समय पेड़ गिरा उस समय गृह स्वामी घर पर नहीं था।जानकारी के अनुसार डहार टोला में आम का विशाल पेड़ था पिछले कई दिनों से लगातार बारिश व हवा के कारण गुरुवार देर शाम पेड़ धराशाई हो गया हालांकि पेड़ गिरने से जान माल की नुकसान नहीं पहुंचा है वहीं गृह स्वामी ने बताया कि आम का पेड़ गिरने से हजारों रुपए का बांस व टाली बर्बाद हो गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर