Search

September 14, 2025 4:21 pm

विकास की सौगत, विधायक ने किया डीएमएफटी मद से 18 योजनाओं का शिलान्यास।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में रविवार को डीएमएफटी मद से 18 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।।इस मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, जिला सचिव माइकल मुर्मू, संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद और प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।।विधायक प्रो. मरांडी ने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार विकास के लिए प्रयासरत है और योजनाओं का लाभ शीघ्र ही जनता तक पहुंचेगा। वहीं, जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने इसे पार्टी की एकजुटता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने उम्मीद जताई कि इन योजनाओं से महेशपुर प्रखंड का चतुर्मुखी विकास होगा।

img 20250914 wa00133568964431368884604
img 20250914 wa00105693033517662193724

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर