जहां दर्द होता है, वहां जनता की पुकार सुन पहुंचते हैं,अजहर इस्लाम।
बजरंग पंडित
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित जनता दरबार एक बार फिर लोगों की उम्मीदों का केंद्र बन गया। दरबार में कई महिलाएं और बुज़ुर्ग अपनी पीड़ा और समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी बातें न सिर्फ ध्यानपूर्वक सुनी गईं, बल्कि उन्हें समाधान का भरोसा भी दिया गया।
जनता दरबार की अगुवाई कर रहे अजहर इस्लाम ने कहा यह सिर्फ एक दरबार नहीं, यह उस आवाज़ की जगह है जो अक्सर अनसुनी रह जाती है। हमारी सोच साफ है समस्या किसी की भी हो जिम्मेदारी हमारी है। महिलाओं की आंखों में उम्मीदें थीं और अजहर इस्लाम ने उन उम्मीदों को भरोसे में बदला। मौके पर कई मामलों में तुरंत कार्रवाई की पहल की गई, जबकि बाकी समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा और जल्द समस्या का निदान किया जाएग। जनता दरबार अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विश्वास का नाम बनता जा रहा है, जहां हर दर्द को सुना जाता है और हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की जाती है।
यह दरबार नहीं, भरोसे की ज़मीन है।

