पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (DSR) अद्यतन करने को लेकर उपमंडल समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के पत्थर लघु खनिज (बालू को छोड़कर) का ड्राफ्ट डीएसआर तैयार कर लिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ड्राफ्ट डीएसआर को आम जनता से सुझाव और आपत्ति लेने के लिए 28 दिनों तक एनआईसी पाकुड़ के पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही इसकी सूचना प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाएगी। प्राप्त आपत्तियों व सुझावों के आधार पर आवश्यक संशोधन कर समिति से अनुमोदन लिया जाएगा। इसके बाद संशोधित डीएसआर को राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
