राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति यदि कट्टरपंथी विचार को बढ़ावा देता है तो वह सिर्फ वर्तमान नही ,आने वाले पीढ़ियो के लिए खतरा पैदा करता है। उक्त बातें भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने सोमवार को हिरणपुर में कहा। प्रदेश मंत्री ने कहा कि झारखण्ड के मंत्री हफीजुल हसन की कट्टर सोच पूरे प्रदेश विशेषकर संथालपरगना की सांस्कृतिक पहचान , व आदिवासी अस्मिता के लिए खतरा बनती जा रही है। इस विषय पर राजनैतिक सीमाओ से ऊपर उठकर सभी पक्षो के नेताओ को आत्ममंथन करना आवश्यक है।शरीयत , बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान की मूल भावना के विपरीत है । इसलिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को चाहिये कि मन्त्रिमण्डल से हफीजुल को बर्खास्त करे।