पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की को नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई नगर थाना कांड संख्या-180/25, दिनांक 24 जून 2025 के तहत धारा 137 बीएनएस में दर्ज अपहरण के मामले में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर आज़मगढ़ में छापेमारी की। कई स्तर पर प्रयासों के बाद मंगलवार की देर रात नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर पाकुड़ लाया गया। पीड़िता का न्यायिक बयान 01 अगस्त 2025 को पाकुड़ के माननीय न्यायालय में धारा 183 बीएनएसएस के तहत दर्ज कराया जाएगा। इस कार्रवाई से पीड़िता के परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना की है।
