Search

September 13, 2025 8:32 am

विधायक ने जियालाल भगत के निधन पर परिवार को दी सांत्वना।

इकबाल हुसैन

महेशपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ कार्यकर्ता जियालाल भगत के आकस्मिक निधन पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने गहरा शोक व्यक्त किया। जियालाल भगत का आज सुबह दुमका के एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अस्पताल पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जियालाल भगत के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर अशोक भगत, बाल किशोर मरांडी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। विधायक ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर