Search

April 27, 2025 9:15 am

विधायक ने स्कूली बच्चों के बीच किया साइकिल का वितरण।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड परिसर में शुक्रवार को विधायक हेमलाल मुर्मू ने दर्जनों स्कूली बच्चों के बीच एक एक साईकिल का वितरण किया। वही विधायक हेमलाल मुर्मू ने स्कूली बच्चों को कहा कि सरकार द्वारा आप लोगों को साईकिल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूर दराज के बच्चे समय पर स्कूल नहीं आ पाते हैं इस कारण बच्चों को पढ़ाई में रुचि और समय पर स्कूल आने के लिए साइकिल दिया जा रहा है ।आप लोग प्रत्येक दिन स्कूल आकर अच्छी तरह से पढ़ाई करें और देश का नाम रोशन करें। वही स्कूली बच्चों ने साईकिल पाकर पूरा खुश दिखे तथा राज्य सरकार व विधायक को धन्यवाद दिया। मौके पर बीडीओ संजय कुमार, बीईईओ अमिताभ झा, प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, उपाध्यक्ष रंजन साहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर