प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धोपहाड़ी फुटबॉल मैदान में न्यू जुनियर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन आज लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक श्री हेमलाल मुर्मू ने किया। विधायक ने मैच का शुभारंभ फुटबॉल को किक मारकर किया। विधायक का क्लब सदस्यों ने आदिवासी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दानियल किस्कू के साथ सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों को राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खेल नीति और खेलों के विकास के लिए चल रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। झामुमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने भी खिलाड़ियों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा निखारने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे आएँ और खेल के माध्यम से गाँव, जिले और राज्य का नाम रोशन करें।
मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दानियल किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, उपाध्यक्ष रंजन साहा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, पलास सोरेन, अंसुर अंसारी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
