राजकुमार भगत
शनिवार को पाकुड़ नगर परिषद पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने गुरुद्वारा रोड और बागान पारा के गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोहल्ले के प्रत्येक गली में जहां- जहां गंदगी फैली हुई है साफ किया जाएगा और जहां नाली नहीं बनी है वहां नाली बनाकर नाली के पानी को निकासी की जाएगी। नगर परिषद पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष पाकुड़ एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता उज्जवल भगत ने गुरुद्वारा रोड और बागान पारा का प्रत्येक मोहल्ले (गली) का निरीक्षण किया और वर्षों से नाली की सफाई न होने के कारण उत्पन्न समस्याओं के संबंध में एक शिकायत की थी। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी के साथ मोहल्ला वालों के साथ उज्जवल भगत, पवन सिंह, मंसूर अंसारी, नकसुर अंसारी, साहिल अंसारी, मोहल्लावासी मौजूद रहे।