इकबाल हुसैन
महेशपुर। दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए महेशपुर थाना परिसर में शनिवार को नव नियुक्त चौकीदारों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। थाना प्रभारी रवि शर्मा ने चौकीदारों को ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखना चौकीदारों की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने के निर्देश भी दिए गए। थाना प्रभारी ने चौकीदारों को नियमित गश्त करने, आम लोगों से सहयोग लेने और सतर्क बने रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण के दौरान चौकीदारों ने भरोसा जताया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे तथा दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।