आज दिनांक 15 फरवरी दिन शनिवार को एनएसयूआइ प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री मांगों को लेकर कुलपति महोदय, डीएसडब्ल्यू एवं परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात करके सि दुमका जिला के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार एवं बी एस के कॉलेज के पूर्व महासचिव सोयेब अख्तर के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा।
1. आपको ज्ञात होगा कि एनएसयूआई छात्र संघ द्वारा पूर्व में यूजी सेम 1 ओल्ड कोर्स स्पेशल परीक्षा को लेकर दो बार ज्ञापन दिया गया है। Ref No- 007/2024 एवं 010/2024 परंतु अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा इस पर कोई प्रत्यक्ष वा अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया नहीं आई है। एनएसयूआई आपसे पुनः अनुरोध करती है कि UG Sem- 1 (Old course) Special परीक्षा कराई जाए। क्योंकि उनकी सेमेस्टर 6 की अंक पत्र में NCL है। जिस कारण से आगे की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।
2. Memo No. SKMU/Exam/118/24 के अनुसार दिनांक 24 अप्रैल 2024 तक विलंब शुल्क सहित यूजी सेमेस्टर- 1 (2022-26) NEP की परीक्षा प्रपत्र भरा गया था। लेकिन इसकी परीक्षा संपन्न नहीं हुई है। एवं इसकी कुछ मुद्दे को लेकर पूर्व में ज्ञापन सोपा गया है। Ref No- 002/2025 लेकिन विश्वविद्यालय इस मुद्दे को अभी तक संज्ञान में नहीं लिए है।
3. विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के लिए 1 फरवरी 2025 को अधिसूचना जारी किया गया है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 तक रखी गई है। यह अल्प समय है क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थी का अंग पत्र में NCL होने के कारण आगे की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। छात्र हित को देखते हुए पीजी की आवेदन तिथि को विस्तृत की जाए अन्यथा ऐसे विद्यार्थियों के लिए कोई विकल्प तैयार की जाए।
4. महाशय हमारे बी°एस°के महाविद्यालय बरहरवा में कई मुख्य विषयों पर शिक्षक नहीं है। Zoology, Physics, Mathematics, Sociology, Sanskrit, Urdu आदि। महाशय इन विषयों पर हमारे महाविद्यालय पर शिक्षक उपलब्ध कराई जाए क्योंकि इस महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई करते हैं शिक्षक नहीं होने के कारण उन्हें कौशल एवं उत्कृष्ट शिक्षा नहीं मिल पाती हैं।
5. बी°एस°के महाविद्यालय बरहरवा को स्थापित हुए करीब 47 वर्ष होने वाला है। वर्तमान में महाविद्यालय में बुनियादी सुविधा सुचारू रूप से नहीं है। शौचालय, बिजली, पानी इत्यादि इन समस्याओं को लेकर पूर्व में कई बार प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है परंतु स्थाई रूप से इसका समाधान नहीं निकला है।
6. हमारे महाविद्यालय में विगत 2 वर्षों से NSS संचालित नहीं हो रही है। NSS से संबंधित अंतिम शिविर 31 मार्च 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक हुई है। इसके बाद NSS से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिविर नहीं हुई है। इसको लेकर महाविद्यालय में कई बार ज्ञापन दिया गया है लेकिन विगत 2 वर्षों से शुरू नहीं हुआ है। NSS हमारे महाविद्यालय के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि NSS से समाज में कई प्रकार के बदलाव एवं जागरूक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। जिससे समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
7. सेमेस्टर- 4 (2022-26) की Paper- 22 Minor From Vocational- 2 की पाठ्यक्रम (Syllabus) जारी किया जाए। क्योंकि सेमेस्टर 1 (2022-26) में इस विषय को IVS- 1 के रूप में चुना गया था, परंतु NEP के नियम अनुसार विषय की अदला – बदली होने के कारण यह विषय सेमेस्टर 2 में Minor From Vocational कर दिया गया एवं इस विषय की पढ़ाई यूजी सेमेस्टर- 4 (2022-26) के विद्यार्थियों को दूसरे पेपर के रूप में करना है। परंतु विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक इन विषयों की पाठ्यक्रम (Syllabus) जारी नहीं किया गया है।
सोयेब अख्तर ने बताया कि हम लोग छात्र हित को देखते हुए। सैकड़ों किलोमीटर सफर करके विश्वविद्यालय आकर इन समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा। कुलपति महोदय ने बताया कि इन सब पर चर्चा करके जल्दी समाधान होने का आश्वासन दिया तथा परीक्षा नियंत्रक ने भी बताया जल्दी हम परीक्षा संपन्न कराने को लेकर चर्चा चल रही है समय के अंतराल परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। अभी माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होने के कारण विलंब हो रही है।
मौके पर मो इसराफिल, वसीम अकरम, राजन कुमार, मुन्ना हेमराम, बबलू सोरेन, उत्कर्ष कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।