पाकुड़ जिले में दुर्गापूजा, काली पूजा और छठ पूजा–2025 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने बाजार समिति, पाकुड़ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी पूजा समितियों, पुलिस बल, चौकीदारों, स्वयंसेवकों और कलाकारों की मेहनत की सराहना की और कहा कि समन्वित प्रयास और जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाने से ही यह पर्व सफल और शांतिपूर्ण रहा। सभी समितियों को शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बड़े, मध्यम और छोटे पंडालों के साथ-साथ काली पूजा और छठ पूजा की तालाब प्रबंधन समितियों को भी जिला प्रशासन ने उनके अनुशासन और मेहनत के लिए सम्मानित किया। पूरे जिले में आयोजित पूजा पर्व में श्रद्धालुओं की आस्था, अनुशासन और सामाजिक संदेशों की प्रस्तुति देखने को मिली।















