राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न मंदिरों एवं पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वही राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने हिरणपुर स्थित पूजा पंडाल में जाकर देवी मां का आशीर्वाद लिया।गोपालपुर, दुलमी, डांगापाड़ा, देवपुर, मोहनपुर व हिरणपुर के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ जुटी। इस दौरान हवन-पूजन का आयोजन हुआ।
इसी क्रम में सांसद भी डाकबंगला परिसर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल पहुंचे । जहां झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी भी शामिल थे । सांसद ने पूजा समिति से आयोजन संबंधी जानकारी ली। सांसद ने श्रद्धालुओं से शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी की।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिरों और प्रमुख पंडालों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार गश्ती दल सक्रिय रहे। महिला श्रद्धालुओं और बालिकाओं की सुविधा के लिए विशेष काउंटर और अलग कतारें बनाई गईं।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक साहा, बापिन दत्ता, अजय भगत, शिवम् बागती, काजल पाल, बिमल स्वर्णकार, सागर, तपन ठाकुर, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।