Search

October 15, 2025 8:20 pm

झारखंड विधानसभा के याचिका समिति ने किया रामगढ़ जिले का दौरा।

जिला ब्यूरो

रामगढ़। झारखंड विधानसभा की याचिका समिति ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान समिति के सदस्य निर्मल महतो, ममता देवी एवं नागेंद्र महतो ने परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित मामलों पर पदाधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली और याचिका से संबंधित सभी मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। परिसदन रामगढ़ में हुई बैठक में झारखंड विधानसभा रांची द्वारा प्राप्त याचिका से राजस्व पथ एन.एच, वन विभाग समेत कई विभागों की याचिका से संबंधित समीक्षा कर मामले के निस्तारण करने को लेकर माननीय सदस्यों ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, वाणिज्य कर, भवन निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, खनन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, भूअर्जन, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों, योजनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त आशिष अग्रवाल, अपर समाहर्ता गीतांजली कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे‌।

img 20251006 wa0079930897370999255392

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर