प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के लिट्टीपाड़ा चौक स्थित दामिन डाकबंगला (विश्रामगृह) की स्थिति दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है।डाकबंगला की इमारत के आंतरिक हिस्से खंडहर में तब्दील हो गये हैं। डाकबंगला परिसर के बाहर कचरे का अंबार है।वहीं डाकबंगला की खिड़की, दरवाजा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है।साथ ही डाकबंगला की चहारदीवारी भी जगह जगह टूट रही है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। हालात यह है कि पहले जिले के आला अधिकारी सहित राज्य के मंत्री तक इस डाकबंगला में बैठकर क्षेत्र की जनता से रूबरू होते थे।साथ ही इस डाकबंगले पर पहले अधिकारियों के रुकने के लिए सुविधायुक्त सुसज्जित कमरे,फूलों की बागवानी से परिसर खुशबू से महकता रहता था,पर आज इस भवन के आसपास भी लोग बैठने में कतराते हैं। साथ ही परिसर में स्थानीय लोग एवं यात्री द्वारा डाकबंगला परिसर में पेशाब करने के कारण पूरे परिसर में दुर्गंध फैल रही है।इस ओर प्रशासन एवं सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।