एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के राजापाड़ा गांव में रविवार को अचानक एक जहरीला रसल वाइपर सांप निकल आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। यह सांप सपन पाल के घर में घुस आया था। घर में सांप दिखाई देने के बाद परिवार के लोग दहशत में आ गए और इसकी सूचना तुरंत ही ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी असराफूल शेख के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद जहरीले रसल वाइपर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। बाद में सांप को घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की। वहीं वन विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि सांप दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत सूचना विभाग को दें, ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।