सतनाम सिंह
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में जहां पुलिस ने 5 बाइक को जप्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के बगल से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र से हो रही मोटरसाइकिल की चोरी को लेकर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया और छापेमारी अभियान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी व उसके आसपास विभिन्न स्थान पर छिपाए गए चोरी के पांच मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रणडंगा के रहने वाले अबिदूल शेख, रकीब शेख, अंशुल शेख तथा कमाल शेख शामिल है वही बताया गया कि पकड़े गए आबिदुल शेख चोरी के एक कांड में साहिबगंज के जेल में बंद था और कुछ दिन पूर्व ही वह छूटा है । वही इस बाबत थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद के द्वारा बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी को देखते हुए विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया और इस छापेमारी अभियान के दौरान पांच मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार सभी लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है। वही एक तरफ जहां चारों गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी हो रही थी इसी बीच थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के निकट से सुदीप्तो भास्कर जो पश्चिम बंगाल के औरंगाबाद के रहने वाले हैं उनका मोटरसाइकिल आरबीएल फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के ठीक सामने से चोरी हो गई। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाना में किया और बताया कि मैं उस कंपनी में काम करता था और सुबह ऑफिस आया और मोटरसाइकिल ऑफिस के बाहर लगाया और ऑफिस के अंदर चला गया जब बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब था काफी खोजबीन किया जब नहीं मिला तो नगर थाने में इसकी शिकायत कीहै। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

