पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान मोकमाउल अंसारी, पिता अनारुल अंसारी, ग्राम फुलन्दर, थाना शमशेरगंज, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पहले पीड़िता को शादी का प्रलोभन दिया और विश्वास में लेकर उसे गांव से भगा ले गया। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी परिजनों ने मुफस्सिल थाना को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान और चिकित्सकीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
