Search

October 14, 2025 4:48 pm

जिलेभर में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान, अधिकारियों-कर्मचारियों संग आमजन ने किया श्रमदान।

पाकुड़। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत गुरुवार को जिलेभर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। “राष्ट्रीय श्रमदान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी से लेकर आम नागरिक तक शामिल हुए और श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को जिले के सभी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कार्यालय परिसरों, चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों की सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बनाए और कम से कम एक दिन, एक घंटा समाज और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए समर्पित करे। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जन-आंदोलन है, जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।

img 20250925 wa0015669355976693610571
img 20250925 wa00173126798987791087507
img 20250925 wa00166766317906644773661

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर