Search

April 27, 2025 8:56 am

आरएसएस ने मनाया संस्थापक डॉ. हेडगेवार का जन्मदिन, नववर्ष उत्सव के साथ समारोह आयोजित।

पाकुड़ हरिणडांगा हाई स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक के जन्मदिन पर नववर्ष उत्सव मनाया गया। हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा धूमधाम से मनाया गया। आरएसएस का छह उत्सव में से एक उत्सव संस्थापक के जन्मदिन के उत्सव के साथ नववर्ष का भी होता है ।आर‌एस‌एस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिवस को संघ नववर्ष – वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाता है। कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक मुकेश कुमार ,मंचासीन जिला संघ चालक श्रवण कुमार महतो,नगर संघ चालक देवकांत मंडल, जिला कार्यवाहक रामचंद्र दास, विभाग कार्यवाहक मृत्युंजय कुमार घोष के अलावा अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर