राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में गुरुवार देरशाम जिला टास्क फोर्स ने मानसिंहपुर निकट पत्थर चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने हिरणपुर थाना में सम्बन्धित ट्रेक्टर के मालिक व चालक के ऊपर मामला दर्ज कराया है। एसडीओ , डीएमओ , खनन निरीक्षक सहित पुलिस पदाधिकारी खनिज सम्पदा परिवहनों को लेकर वाहनों की जांच किया जा रहा था। इस दौरान मुर्गाडांगा – मानसिंहपुर पथ में बिना नम्बर के ओभरलोड पत्थर चिप्स लदे नीले रंग के सोनालिका ट्रेक्टर को जांच के लिए रोकना चाहा। इसकी भनक लगने साथ ट्रेक्टर चालक पत्थरो को नीचे गिराना चाहा। इस दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरा। वही चालक मौके से भाग निकला। भागने के दौरान चालक का मोटोरोला मोबाइल भी गिर गया। डीएमओ ने वाहन सहित मोबाइल को जब्त कर लिया गया। वाहन में रहे पत्थर से सम्बंधित माइनिंग चालान नही पाया गया। बताते चले कि बिना नम्बर के ट्रेक्टरों द्वारा बालू व पत्थरो की अवैध ढुलाई बेख़ौफ़ होकर की जा रही है। जो प्रखण्ड के सभी पथों से दिनरात की जा रही है। बिना माइनिंग के इस अवैध कारोबार से राजस्व की भारी क्षति हो रही है। जिला टास्क फोर्स को हिरणपुर बाजार , हाथिगड मोड़ , डांगापाड़ा , बाबूपुर स्थित पथों ।के व्यापक रूप से करवाई करना आवश्यक है।