एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मखांपाड़ा में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक कृष्णा यादव को विदाई दी गई. समारोह में मंच संचालन सरोज कुमार पांडेय ने की. कार्यक्रम में बीईईओ मार्शिला सोरेन, जामताड़ा जिले के बीईईओ मिलन कुमार घोष, शिक्षा संघ के सचिव बीरेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष सरोज साहा, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफीजुद्दीन शेख मुख्य रूप से उपस्थित थे. वही कार्यक्रम में महेशपुर बीईईओ मार्शिला सोरेन व बीईईओ मिलन कुमार घोष, संघ के अधिकारी, वरिष्ठ शिक्षकों एवं बीआरसी के पदाधिकारियों ने प्रधान शिक्षक कृष्णा यादव को माला पहनाकर व उपहार देकर अभिनंदन किया एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. वही बीईईओ मार्शिला सोरेन, मिलन कुमार घोष, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफीजुद्दीन शेख, संघ के सचिव व अध्यक्ष ने शिक्षक कृष्णा यादव के भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में रूटिंग के अनुरूप घंटी बजाकर पठन-पाठन सुनिश्चित कराना जैसे कई प्रशंसा की गयी. कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं. जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है. कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है. हम सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णा यादव से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्त के बाद भी छात्र छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे. वही प्रधान शिक्षक कृष्णा यादव भावुक हो गए और कहा कि क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने काफी स्नेह एवं प्यार दिया जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता. इस अवसर पर बीपीओ श्याम ठाकुर, सीआरपी घनश्याम चौबे, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफीजुद्दीन शेख, शिक्षक सरोज पांडे, शशिकांत त्रिपाठी, तापस झा, शंकर ठाकुर, पीरीना खातून, जलालुद्दीन शेख, अंसारुल हक, रेबा घोष, सलमा खातून सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
