Search

February 14, 2025 10:59 am

नवजात शिशु की अभिरक्षा को लेकर पहुंची टीम बेरंग वापस लौटी

14 जनवरी को रानीपुर निकट लावारिश अवस्था मे पड़ा था नवजात शिशु।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास कुमार के निर्देश पर बुधवार को नवजात शिशु की अभिरक्षा को लेकर चाइल्ड लाइन व सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम धोवाडांगा पहुंची। जहां नवजात शिशु को पाल रहे रमेश साहा ने नवजात शिशु को नही सौपा। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने नवजात शिशु की अभिरक्षा को लेकर प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सीएचएल , भोला यादव सामाजिक कार्यकर्ता , स्टेला बास्की , तकीयउद्दीन शेख संरक्षण पदाधिकारी , जसिंता सोरेन आउटरीच वर्कर को निर्देश देते हुए धोवाडांगा भेजा गया गया था। इसमे कहा गया था कि बीते 15 जनवरी को समाचार पत्रों में प्रकाशित लावारिस अवस्था मे पड़े नवजात शिशु को किसी व्यक्ति द्वारा अपने संरक्षण में रखा गया है। सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि नवजात शिशु धोवाडांगा निवासी रमेश साहा के देखरेख में है। नवजात शिशु को अभिरक्षा लेते हुए सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती कराया जाय। बताते चले कि 14 जनवरी की सुबह हिरणपुर -डांगापाड़ा पथ के रानीपुर गांव के निकट पुआल के ढेर में एक नवजात शिशु लावारिश अवस्था मे पड़ा मिला था। जहां इसकी नजर पड़ते ही एक ई रिक्शा चालक द्वारा शिशु को आननफानन में अपने साथ घर ले गया था। इसको लेकर दैनिक जागरण में 15 जनवरी को दैनिक जागरण में प्रमुखता से समाचार भी प्रकाशित हुई थी। इस सम्बंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि शिशु की देखभाल कर रहे रमेश साहा ने पालने की आग्रह की है। पर इसको लेकर विधिसम्मत कार्य करना होगा। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिशु फिलहाल रमेश साहा के पास ही है। इस दौरान एसआई मुंद्रिका प्रसाद व पुलिसबल भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर