Search

January 26, 2026 6:28 pm

लोहे का गेट चुराते रंगे हाथ धराया चोर, पुलिस ने भेजा जेल।

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात को समय रहते विफल करते हुए एक युवक को लोहे का गेट चुराते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अफ़रोज़ अंसारी, निवासी नलपोखर, के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित सूचना देने की वजह से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया लोहे का गेट बरामद कर लिया है। नगर थाना में कांड संख्या-181/25, धारा 303(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में एएसआई शाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 डायल पर मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर