पाकुड़। नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर बहुप्रतीक्षित शहरी बृहद जलापूर्ति योजना (गंगा पानी) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। शुक्रवार को नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अनंत सिंह ने पश्चिम बंगाल के पुट्टीमारी स्थित वाटर पंप हाउस, बल्लभपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए निर्मित कलिकापुर टंकी का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने योजना से जुड़े सभी प्रमुख कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि शहरी जलापूर्ति के संचालन से संबंधित लगभग सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब जल्द ही कलिकापुर क्षेत्र के सभी घरों को वॉटर कनेक्शन देकर नियमित जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। नगर परिषद द्वारा आम नागरिकों से नए वॉटर कनेक्शन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद कार्यालय की ओर से अखबारों के माध्यम से सूचना प्रकाशित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। निरीक्षण के दौरान पीएचइडी के सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, नगर परिषद पाकुड़ के नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा, सभी कनीय अभियंता, सभी राजस्व निरीक्षक सहित विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।





