सतनाम सिंह
पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के आजीविका पशु सखी और आजीविका कृषि मित्र दीदियों के लिए समेकित कृषि और पशुपालन (कृषि उद्यमी) पर तेरह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक आरसेटी राजेश कुमार मिश्रा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (SVEP) जेएसएलपीएस मोहन साहा, और आर्सेटी पाकुड़ के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजेश कुमार मिश्रा ने दीदियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार करने की सलाह दी और जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्त्व को बताया। मोहन साहा ने सभी दीदियों को शुभकामनाएं दीं और पशु सखी और कृषि सखी के कार्यों और जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में दीदियों को कृषि और पशुपालन के साथ-साथ विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक श्री अरविंद आरोही हैं। यह कार्यक्रम पाकुड़ जिले की युवाओं और सखी मंडल की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और उनकी आय में वृद्धि करने में मदद करेगा।
