गड्ढों में समाया विकास,ग्रामीण।
जोड़ियां मोड़ से छोटा सपादाहा तक सड़क बदहाल, बरसात में बढ़ी ग्रामीणों की मुसीबतें
पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड के गनपुरा पंचायत अंतर्गत जोड़ियां मोड़ से छोटा सपादाहा (डाबर) गांव तक करीब 1 किलोमीटर लंबी आरईओ सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह गहरे गड्ढे और उभरे हुए नुकीले पत्थर लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। बरसात में हालात और बदतर हो गए हैं। हर दिन इस मार्ग से आसपास के दो-तीन गांवों के सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत अब जानलेवा साबित हो रही है। गड्ढों में पानी भर जाने से कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क कई वर्षों से उपेक्षित पड़ी है। ना मरम्मत हुई, ना निर्माण। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला। इस विषय में पंचायत की मुखिया सुशीला मरांडी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। बहुत जल्द काम शुरू होगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह बहुत जल्द कितनी जल्दी आता है, या ग्रामीणों को अभी और कितनी बारिश और कीचड़ झेलनी पड़ेगी।