Search

February 7, 2025 5:07 am

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, यूथ कांग्रेस के आबूतालाहा ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

बजरंग पंडित

पाकुड़ रविबार को यूथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव आबूतालाहा ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत सोनाजोड़ी स्थित मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कृत वितरण किया। संथाल युद्ध स्पॉटिंग क्लब सोलागड़ियां के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। रविवार को फाइनल में पहुंचे जोगीगुरिया एवं मंगलापारा के बीच पुरस्कृत वितरण किया गया। वही आबूतालाहा ने कहा कि झारखंड में फुटबॉल खेल आदिवासियों सहित सभी वर्गों में बहुत प्रचलित है और सरकार को खेल पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें शरीर का विकास और एक सफल करियर भी आज के युवा बना सकते है। मौके पर पूर्व उप मुखिया सफीक अंसारी ,कॉमेटी के अध्यक्ष संतोष हांसदा, सचिव सकल किस्कू, उपाध्यक्ष मझल किस्कू, रॉबिन हांसदा, सहित सैंकड़ों दर्शक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर