Search

September 13, 2025 2:23 pm

तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीमों ने लहराया परचम।

पाकुड़िया के प्लस टू उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में सोमवार को खेलो झारखंड 2025-26 के तहत आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल सह अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी, पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन और बीईईओ सुमिता मरांडी मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अंडर-14 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झरिया विजेता और मध्य विद्यालय तलवा उपविजेता रहा। अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कन्या पाकुड़िया ने पहला स्थान और कस्तूरबा बालिका विद्यालय झरिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय चौकिशाल विजेता और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़ खकसा उपविजेता बना। अंडर-17 बालक वर्ग व अंडर-19 बालक वर्ग दोनों में प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया ने विजयी परचम लहराया। अंडर-19 में उपविजेता प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा रहा।
बीपीओ उज्ज्वल अल्फ्रेड ने बताया कि विजेता टीमें अब जिला स्तर पर खेलेंगी। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुनील कु. मरांडी, अरुण कु. मरांडी, रवींद्र मरांडी, शांतिलता किस्कू, सत्यवती हेंब्रम, बबलू किस्कू, मिस्त्री मरांडी, प्रदीप सोरेन, प्रीति मुर्मू समेत कई शिक्षकों का योगदान रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर