सतनाम सिंह
जिला प्रशासन के द्वारा बाजार समिति प्रांगण में आयोजित सोहराय महोत्सव का समापन आज नृत्य संगीत के साथ किया गया। समापन कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर डीसी व एसपी ने आदिवासी रीति रिवाज की झलक दिखाई। दोनों ने तीर कमान चलाकर निशाना साधा। साथ ही बाजार समिति मैदान में दोनों पतंग की डोर पकड़े नजर आए। समापन में कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की दर्शक कलाकारों की एक झलक पाने को आतुर हो गये। महोत्सव में खचाखच भीड़ में लोगों का उत्साह और उमंग विहंगम था।



